ओमेक्स सिटी परिसर में मिला अवैध शराब का बड़ा जखीरा

9/4/2018 5:25:24 PM

सोनीपत(पवन राठी): सोनीपत में नशा तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला सोनीपत के नेशनल हाईवे-1 पर स्थित ओमेक्स सिटी के परिसर में सामने आया है। पुलिस ने अवैध शराब की 100 से ज्यादा पेटियां बरामद की है। इन पेटियों पर अरुणांचल प्रदेश का मार्का लगा हुआ है। इन्हें लेने के लिए यूपी के गाजियाबाद से एक युवक सोनीपत पहुंचा था। फिलहाल पुलिस ने शराब को एक कैंटर से बरामद किया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।



पुलिस के अनुसार उन्हें सूचना मिली थी कि अवैध शराब यूपी भेजी जा रही है। उसी के आधार पर मुरथल थाना प्रभारी ने अपनी टीम के साथ रेड की। मुरथल थाना प्रभारी ने बताया कि ओमेक्स सिटी के परिसर से एक कैंटर में शराब को लाकर आई 10 गाड़ी में लोड किया जा रहा था। शराब पर अरुणाचल प्रदेश का मारका लगा हुआ है। और इसे लेने के लिए यूपी के गाजियाबाद से एक युवक सोनीपत पहुंचा था, कैंटर सोनू नाम के युवक जो गाजियाबाद का रहने वाला है। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

Shivam