नि:शुल्क कोचिंग सुविधा का लाभ उठाने की अंतिम तिथि 10 जुलाई तक

6/28/2018 11:52:46 AM

चंडीगढ़(ब्यूरो): हरियाणा अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग ने जे.ई.ई. एन.ई.ई.टी. परीक्षा 2018 मे बैठने वाले अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग से संबंधित विद्यार्थियों के लिए नि:शुल्क कोचिंग सुविधा का लाभ उठाने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। इच्छुक उम्मीदवार अब 10 जुलाई तक विभाग की वैबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकतें हैं।विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते बताया कि इससे पूर्व अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग से संबंधित विद्यार्थियों से नि:शुल्क कोचिंग सुविधा का लाभ उठाने हेतु 12 जून से 26 जून तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे।
 

Deepak Paul