नम आंखों के साथ किसान अमरपाल को दी गई अंतिम विदाई, उमड़ा जनसैलाब

punjabkesari.in Saturday, Dec 26, 2020 - 04:35 PM (IST)

कैथल (जोगेंद्र कुंडू): तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का धरना जारी है, वह दिल्ली की सीमाओं पर कानूनों को रद्द करवाने की अपनी मांग को लेकर अड़े हुए हैं। आंदोलन को शुरु हुए करीब एक माह हो गया है, इस एक माह में पंजाब-हरियाणा के 40 किसानों की मौत हो चुकी है। इसी कड़ी में कैथल के गांव सेरधा के युवा किसान अमरपाल की बीते कल टिकरी बॉर्डर पर दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। 

PunjabKesari, haryana

मृतक किसान अमरपाल का शव शनिवार को उनके पैतृक गांव सेरधा में, जहां हजारों नम आंखों ने किसान अमरपाल को अंतिम विदाई दी। किसान को जय जवान-जय किसान के कफन में लपेटा गया और अंतिम विदाई दी गई। इस दौरान मौके पर मौजूद किसान नेता फफक-फफक कर रो पड़े। उन्होंने कहा कि अमरपाल की शहादत को व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा।

PunjabKesari, haryana

नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन को करीब एक महीना हो गया है और अब भी हजारों किसान दिल्ली की सीमा पर अपनी मांगों के साथ बैठे हुए हैं। किसानों और सरकार के बीच अब तक 6 दौर की बैठकें हो चुकी हैं लेकिन सभी बेनतीजा रहीं।

PunjabKesari, haryana


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vinod kumar

Related News

static