पंचतत्व में विलीन हुए शहीद पवन कुमार, अंतिम विदाई देने के लिए उमड़ा जनसैलाब (देखें PICS)

11/11/2020 7:56:21 PM

भिवानी (अशोक): दार्जलिंग में शहीद हुए बीएसएफ के जवान पवन कुमार बुधवार को पंचतत्व में विलीन हो गए। उन्हें पैतृक गांव दिनोद में सैनिक सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। जिला प्रशासन की तरफ से उपमंडल अधिकारी महेश कुमार व उप पुलिस अधीक्षक सदर वीरेंद्र सिंह ने शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी। भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद धर्मबीर सिंह भी दिनोद पहुंचे और शहीद पवन कुमार को नमन किया। इससे पहले बीएसएफ वाहन में तिरंगे में लिपटे शहीद पवन कुमार के पार्थिव शरीर को गांव के चारों तरफ घुमाया गया।



गांव दिनोद निवासी बलवान सिंह के पुत्र बीएसएफ जवान पवन कुमार दार्जलिंग में तैनात थे। तैनाती के दौरान ही उन्होंने देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। यहां से हजारों युवाओं के काफिले के साथ उनको गांव दिनोद ले जाया गया। शहीद पवन अमर रहे, जब तक सूरज-चांद रहेगा, पवन तेरा नाम रहेगा आदि गगनभेदी नारों के साथ बीएसएफ का वाहन गांव दिनोद में पहुंचा। 



गांव में प्रवेश करने के साथ ही पवन कुमार के पार्थिव शरीर पर ग्रामीणों ने फूलों की बरसात कर उनको नमन किया। इसके बाद बीएसएसफ की गाड़ी को गांव के चारों तरफ घुमाया गया। इस दौरान भी हजारों युवाओं ने पवन कुमार की शहादत को नमन किया। पवन को नमन करने वालों की भीड़ इतनी अधिक थी कि गांव के चारों तरफ से घर तक पहुंचने में एक घंटा से भी ज्यादा समय लगा। 



गलियों में सैंकड़ों महिलाओं, बच्चों व नौजवानों ने पवन कुमार पर अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। बीएसएफ वाहन के आगे-आगे युवाओं की गाड़ी चल रही थी, जिस पर वंदे मातरम, मेरा रंग दे बसंती चोला और संदेशे आते हैं आदि देशभक्ति गीत चल रहे थे। हर बच्चे, बूढ़े और जवान में देशभक्ति की भावना देखते ही बन रही है। गांव के चारों तरफ घूमने के पश्चात पवन कुमार के पार्थिव शरीर को उनके घर पर ले जाया गया।



गांव दिनोद से कोहाड़ जाने वाले सडक़ मार्ग पर तालाब के पास पवन कुमार के पार्थिव शरीर को सुपुर्द-ए-खाक किया गया। दिल्ली से छावला कैंप से आई बीएसएफ की टुकड़ी ने शहीद पवन कुमार को अपने शस्त्र झुकाकर व हवा में गोली दागकर गार्ड ऑफ ऑनर दिया। 



शहीद को सम्मान देने पहुंचे भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह ने कहा कि देशभक्तों की शहादत के बल पर आज देश महफूज है। उन्होंने कहा कि देश की सरहद की सेवा करते हुए पवन शहीद हुए हैं, उनके माता-पिता को वह सलाम करते हैं। जिन्होंने इस प्रकार के वीर सपूत को जन्म दिया है।



उन्होंने कहा कि देश की सरहद पर आज देश के नौजवान देश की सेवा कर रहे हैं, देश को महफूज करके मजबूत करने का काम कर रहे हैं। धर्मबीर ने कहा कि  जम्मू कश्मीर, राजस्थान व पश्चिम बंगाल की सीमाओं पर भारत के वीर जवान देश की रक्षा के लिए तैनात किए गए हैं ,जो रात दिन पहरा देकर देश को सुरक्षित रख रहे हैं, हमें उन पर नाज है।

vinod kumar