Rewari: आत्महत्या करने वाले दंपती की अंतिम इच्छा की गई पूरी, एक ही चिता पर किया दोनों का संस्कार
punjabkesari.in Monday, Nov 17, 2025 - 09:13 AM (IST)
रेवाड़ी : धारूहेड़ा की संतोष कॉलोनी में रह रहे युवा दम्पति द्वारा फंदा लगाकर आत्महत्या करने से पूर्व छोड़े गए सुसाइड नोट अनुसार उनकी अंतिम इच्छा को पूरा किया गया। एक ही चिता पर दोनों का अंतिम संस्कार किया।
जिला सागर मध्य प्रदेश निवासी 25 वर्षीय राजकुमार का प्रेम विवाह 5 साल पहले 22 वर्षीय हाली से हुआ था। बेरोजगारी से तंग दोनों मध्य प्रदेश से धारूहेड़ा आकर संतोष कॉलोनी में रह रहे थे। राजकुमार को गुरुग्राम की एक प्राइवेट कम्पनी में जॉब मिल गई थी लेकिन 5 साल से संतान नहीं होने की कसक उन्हें परेशान कर रही थी। धारूहेड़ा थाना पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला जिसमें लिखा था कि वे अपनी मर्जी से मर रहे हैं। इसके लिए किसी को परेशान न किया जाए। उनकी अंतिम इच्छा है कि एक ही चिता पर दोनों को अग्नि दी जाए। वे बच्चा नहीं होने से परेशान थे या कोई और कारण था, इसका खुलासा सुसाइड नोट में नहीं किया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)