दिवंगत नेता सूरजभान के परिवार ने BJP का दामन छोड़ ज्वाइन की इनेलो

6/5/2018 9:06:04 PM

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): बीजेपी से कई बार सांसद रहे दिवंगत नेता सूरजभान के परिवार ने भाजपा छोड़ दी है। उनकी बहन लेखवती अौर परिवार ने बीजेपी का दामन छोड़कर इनेलो को ज्वाइन किया है। पंचकूला में अभय चौटाला के मंच पर इस बात की घोषणा की गई है। 


पूर्व सांसद की बहन लेखवती ने बताया कि बीजेपी की कथनी और करनी में फर्क है। इनेलो ने हमेशा जनहित में काम किया है और वो इस नीतियों से प्रभावित होकर आज बीजेपी छोड़ इनेलो को अपना राजनीतिक घर माना है। वहीं अभय चौटाला ने लेखावती का इनेलो में शामिल होने पर उनका तहदिल से स्वागत किया।

चौटाला ने कहा कि इनेलो में उन्हें पूरा मान व समान दिया जाएगा पूर्व सांसद सूरजभान का राजनीतिक करियर बहुत ही लम्बा रहा है। वो भारत सरकार में 1996 में 13 दिन तक कृषि मंत्री व सन 1998 से 2000 तक उत्तरप्रदेश व बिहार एवम 2000 से 2003 तक हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल रहे हैं। हरियाणा प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष और 1987 से 1989 तक देवीलाल के नेतृत्व वाली हरियाणा सरकार में मंत्री रहे। वहीं 1967 से 1970 व 1977 से 1979 व 1980 से 1984, 1996 से 1998 तक सांसद रह चुके हैं। 

सूरजभान की बहन लेखवती ने बीजेपी छोडऩे के बाद कहा कि वह 1967 से जनसंघ के समय से पार्टी से जुड़ी हुई हैं। उस वक्त जनसंघ का नाम मजबूत किया, जनसंघ से इनका गहरा नाता रहा। कांग्रेस व अन्य दलों की सरकारों में तो हमारी उपेक्षा होनी स्वाभाविक है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार साढ़े तीन साल से हरियाणा में सत्ता पा रखी है। पुराने बीजेपी नेताओं व जनसंघ के नेताओं की जिस कदर बीजेपी की सरकार में बेकद्री हो रही है, उससे आहत होकर हमने यह फैसला लिया है।

उन्होंने बताया कि सूरजभान की धर्मपत्नी चमेलीदेवी जिनका निधन हाल ही में हुआ है, उनके निधन पर मुख्यमंत्री व कोई भी बड़ा चेहरा अफ़सोस करने घर नहीं आया, इससे पहले चमेली देवी एक साल 32 मेडिकल कालेज में उपचाराधीन रही तब भी उनका हाल चाल पूछने कभी कोई नहीं आया।

Nisha Bhardwaj