शिक्षा मंत्री गुर्जर से मिलने गए गेस्ट टीचर्स पर लाठी चार्ज, दौड़ा-दौड़ा कर पुलिस ने बरसाईं लाठियां

12/31/2023 4:14:31 PM

यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता): हरियाणा के यमुनानगर में रविवार को प्रदेश भर से शिक्षक पहुंचे। उन्होंने शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर से मिलने का कार्यक्रम बनाया था। जैसे ही यह  शिक्षक अनाज मंडी जिला सचिवालय के सामने पहुंचे तो वहां पर पहले से ही भारी संख्या में तैनात पुलिस बल ने  टीचरों पर लाठी चार्ज शुरू कर दिया।

इस दौरान शिक्षक अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागे तो पुलिस बल ने भी पीछे शिक्षकों को दौड़ा लिया। पुलिस लगातार काफी समय तक शिक्षकों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटती रही।  उसके बाद अनाज मंडी को शिक्षकों से खाली करवा लिया गया। कुछ शिक्षक हिरासत में भी लिए गए हैं। शिक्षक रेगुलर किए जाने की मांग को लेकर लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं।

 सितंबर माह से  गेस्ट शिक्षक अपने रेगुलर करने की मांग को लेकर सीएम सिटी करनाल में लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे थे।  वहां सुनवाई नहीं हुई तो उन्होंने यमुनानगर में शिक्षा मंत्री से मिलने का कार्यक्रम बनाया। कवंरपाल गुर्जर से मुलाकात करने से पहले शिक्षकों का सामना पुलिस से हो गया। पुलिस लाठी चार्ज कर शिक्षकों को वहां से खदेड़ दिया। 

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Editor

Saurabh Pal