हरियाणा रोडवेज की बसों में सीट आरक्षण के लिए नई वेबसाइट लांच, घर बैठे सीट कर पाएंगे बुक

10/12/2019 12:31:24 PM

जींद (हिमांशु) : अंतर्राज्य अथवा लम्बी दूरी की यात्रा के लिए हरियाणा रोडवेज की बसों में सीट आरक्षण के लिए नई वैबसाइट लांच की है। इसके माध्यम से 7 दिन पहले घर बैठे बस में सुविधा अनुसार सीट आरक्षित करवाई जा सकती है। इससे पहले एक वैबसाइट चल रही थी जो तकनीकी कारणों के चलते आए दिन खराब रहती थी, इसे बहुत कम लोग इस्तेमाल कर पाते थे।

रोडवेज ने करीब एक साल पहले वैबसाइट ट्रांसपोर्ट डाट हरियाणा डाट जी.ओ.वी. डाट इन जारी की। तकनीकी कारणों से यह आए दिन खराब रहने लगी। जब सीटों का आरक्षण कराता तो कभी हैंग हो जाती तो कभी नैटवर्क फेल जो जाता। चंडीगढ़ से जरूर यह साइट थोड़ा-बहुत काम करती थी बाकी प्रदेश में इसका लाभ लोग नहीं ले पा रहे थे।

रोडवेज अधिकारियों की माने तो उनका कहना था कि साइट को लेकर लोगों को आ रही समस्याओं को देखते हुए दूसरी वैबसाइट जारी की गई है। नई वैबसाइट ओ.आर.एस.डाट एच.ए.आर.ट्रांस. डाट. जी.ओ.वी. डाट. इन/डी.वी. जारी की है। इस वैबसाइट से यात्रा की तारीख से 7 दिन पहले तक आरक्षण कराया जा सकता है।

Isha