सोशल डिस्टेंस को लेकर जल्द बनाया जाएगा कानून, न मानने वालों पर होगी कार्रवाईः अनिल विज

5/14/2020 6:08:34 PM

अंबाला(अमन)- हरियाणा के गृह एंव स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने सोशल डिस्टेंस को लेकर कानून बनाने की बात कही है। अनिल विज ने कहा कोरोना जल्दी खत्म होने वाला नहीं है। हमे कोरोना के साथ जीने के नये कानून कायदे बनाने पड़ेंगे। लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही करते और न ही मास्क पहनते है। उसके लिए क़ानूनी प्रावधान की जरूरत है। विज ने कहा जैसे सड़क के बाएं तरफ चलने का नियम है वैसे ही छह फीट की दूरी रखने का और मास्क पहनने नियम बनाना पड़ेगा  जो इसे नही मानेगा उसके लिए सजा या जुर्माने का प्रावधान रखना पड़ेगा।

विज ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा पीएम राहत घोषणा को जीरो बताने पर तंज कसते कहा कि ममता को उसमें अपना प्रतिबिम्ब नजर आ रहा है और शायद उनको इकनॉमिक्स की जानकारी नही है। विपक्षी पार्टियां जीडीपी का 5 या 6 फीसदी राहत मांग रही थी लेकिन मोदी जी ने 10 फीसदी यानि 20 लाख करोड़ रुपए दिए हैं।

Isha