लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने हरियाणा पुलिस को धमकाया, विदेशी नंबर से फोन कर जान से मारने की दी धमकी

7/29/2022 3:14:35 PM

सोनीपत(सन्नी): पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद कई व्यापारियों व अभिनेताओं को फोन पर धमकी मिलने का मामला सामने आया था। लेकिन अब गोल्डी बरार व लॉरेन्स बिश्नोई गैंग के द्वारा हरियाणा पुलिस को भी धमकी दी गई है। सोनीपत एसटीएफ यूनिट में तैनात हेड कांस्टेबल को भी विदेशी नंबर से धमकी मिलने का मामला सामने आया है। इस मामले में सोनीपत सेक्टर 27 थाना पुलिस को एक शिकायत भी दी गई है। इस मामले में पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू दी है। 
 


कुख्यात गैंगस्टर प्रवीण की गिरफ्तारी के बाद से मिल रही है धमकी



बीते दिनों ही सोनीपत पुलिस की एसटीएफ यूनिट ने गोल्डी बरार के हथियार सप्लाई करने वाले कुख्यात बदमाश प्रवीण उर्फ पीके की गिरफ्तारी की थी। प्रवीण की गिरफ्तारी के बाद ही सोनीपत एसटीएफ यूनिट के हेड कांस्टेबल को लॉरेंस बिश्नोई व गोल्डी बराड के नाम से धमकी मिली है। विदेशी नंबर से मिल रही धमकी में हेड कांस्टेबल को जान से मारने की बात कही जा रही है। सोनीपत के सेक्टर 27 थाने में इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Isha