हवाला का पैसा लूटने की फिराक में थे लॉरेंस गैंग के गुर्गे, साजिश से पहले ही चढ़े पुलिस के हत्थे

5/18/2023 2:31:44 PM

चरखी दादरी (पुनीत) : चरखी दादरी की सीआईए पुलिस टीम ने हवाला का पैसा लूटने की फिराक में लॉरेंस गैंग के चार गुर्गों को भारी असलहा के साथ काबू किया है। चारों बदमाश विदेश में बैठे लारेंस के भतीजे अक्षय से संपर्क में थे। वहीं गैंगस्टर नरेश सेठी व अक्षय द्वारा बड़ी वारदात का टारगेट मिलने का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस टीम ने बाढड़ा क्षेत्र के गांव चांदवास की बणी से चारों काे कार से काबू किया है। पकड़े गए बदमाशों के खिलाफ अपराधिक मामले भी दर्ज हैं। सभी बदमाशों को पुलिस द्वारा कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। रिमांड के दौरान बदमाशों द्वारा कई बड़े खुलासे हो सकते हैं। 

बड़ी वारदात करने की फिराक में थे बदमाश 

बताया जा रहा है कि सीआईए टीम को बुधवार रात गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश गाड़ी में बैठकर बड़ी वारदात करने की फिराक में हैं। टीम ने बाढड़ा क्षेत्र के गांव चांदवास की बणी में स्विफ्ट कार को घेर लिया और उसमें बैठे चार बदमाशों को काबू कर लिया। बदमाशों की कार से चार बुलट प्रुफ जैकेट, चार बुलट प्रुफ हेल्मेट, एक अवैध देशी पिस्तौल सहित 16 कारतूस, मोबाइल फोन, डोंगल बरामद किए हैं। काबू किए बदमाशों की पहचान गांव डांडमा निवासी अंकित उर्फ धोलिया, आशुराज द्वारका, अजय डांडमा व भिवानी के ढाबढाणी निवासी रविंद्र के रुप में हुई है।


बदमाशों से रिमांड दौरान बड़ी वारदातों का होगा खुलासा 


डीएसपी ने बताया कि काबू बदमाश विदेश में बैठे लारेंस के भतीजे अक्षय से संपर्क में थे। वहीं गैंग के नरेश सेठी द्वारा दिल्ली में बदमाशों को पिस्टल व अन्य असहा दिया गया था। अंकित डांडमा की साल 2020 में गैंगस्टर अक्षय से मुलाकात जेल में हुई थी। उसी मुलाकात के बाद अंकित ने अपने साथियों के साथ लारेंस गैंग के साथ जोड़ लिया और कई वारदातों को अंजाम दिया। पुलिस पूछताछ में बताया कि होली पर्व के दौरान हवाला का पैसा लूटने की फिराक में भी थे लेकिन कामयाब नहीं हुए। अब कैलिफोर्निया में बैठे गैंगस्टर नरेश सेठी व अक्षय द्वारा बड़ी वारदात करने का टारगेट मिलने का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने उन्हें काबू कर लिया। डीएसपी के अनुसार बदमाशों की कैलिफोर्निया से लॉरेंस गैंग द्वारा सिंगल एप से बातें होती थी। बदमाशों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। रिमांड के दौरान बदमाशों से बड़ी वारदातों का खुलासा हो सकता है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)           

Content Writer

Manisha rana