रैली के विरोध में कानून हाथ में लिया तो होगी सख्त कार्रवाई: आईजी

2/14/2018 11:00:30 AM

हिसार(विजेंद्र कुमार): हिसार रेंज के आईजी संजय कुमार का कहना है कि एयरफोर्स के अधिकारियों से बात हुई है, उनका कहना है कि रैली के विरोध के लिए छोड़े जाने वाले काले गुब्बारे सुरक्षा की दृष्टि से खतरा हो सकते हैं। खासतौर पर हेलीकॉप्टर के लिए घातक हो सकते हैं। इसलिए कोई भी ऐसा काम न करें कि किसी भी वीवीआईपी को खतरा हो। संजय कुमार 15 फरवरी को जींद में होने वाली बाइक रैली की तैयारियों के सिलसिले में जींद आए थे। 

इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि प्रजातंत्र में विरोध करने का सबको अधिकार हैं लेकिन किसी को भी कानून तोड़ने की इजाजत नहीं है। गुब्बारों के बारे में उनकी एयरफोर्स के टेक्निकल अधिकारियों से बातचीत हुई हैं। उनका कहना है कि ऐसा करना सुरक्षा के लिए खतरा हो सकता हैं । आईजी ने कहा कि मैं अनुरोध करता हूं कि इस तरह का कोई भी ऐसा कदम न उठाएं जिससे किसी को खतरा हो। इसके अतिरिक्त अगर कोई कानून की अवहेलना करेगा तो उसके खिलाफ कानून अपना काम करेगा। गौरतलब है इनेलो और कांग्रेस रैली का विरोध करने के लिए 10,000 काले झंडे और 20,000 काले गुब्बारे हवा में छोड़ने का एलान कर चुकी है।