बेसहारा गोवंश को लेकर वकीलों ने खटखटाया अदालत का दरवाजा, सुनवाई के लिए मंजूर हुआ मामला

9/6/2020 1:24:57 PM

झज्जर(प्रवीण धनखड़): सडक़ों पर आवारा घूमते गोवंश को लेकर और उनको सुरक्षित स्थान पर रखे जाने को लेकर अधिवक्ताओं द्वारा अदालत का दरवाजा खटखटाया गया है।  अधिवक्ताओं द्वारा अदालत का दरवाजा खटखटाया जाने के बाद  मामला सक्रिय हुआ है। जबकि गोवंश लंबे समय से न केवल आवारा घूम रहा है। बल्कि हादसों का भी कारण बन रहा है। वहीं दूसरी तरफ खबर है कि जल्द ही सरकार राजस्थान व अन्य राज्यों से हरियाणा में आने वाले पशुओं के प्रवेश को रोकने की तैयारी कर रही है।

जानकारी अनुसार राजस्थान व अन्य राज्यों से गोधन को लेकर बहुत से चरवाहे गाय आदि पशु लेकर हरियाणा में आते हैं और इसी दौरान रास्ते में पशुओं के बेड़े से आवारा सांडों व बिमार पशुओं को बाहर निकाल देते हैं, जो बाद में हरियाणा के सडक़ों पर आवारा घुमते रहते हैं। ज्यादातर पशुधन दूसरे राज्यों से आने वाले पशु चरवाहों द्वारा यहां छोड़ा जा रहा है और आवारा पशु घूमते रहते हैं। हरियाणा की सडक़ों पर घुम रहे आवारा पशु हरियाणा नस्ल के पशुधन से मेल भी नहीं खाते हैं। हरियाणा में किसानों व पशुपालकों द्वारा उच्च नस्ल के पशुओं को ही पाला जाता है।

शहर की सड़कों पर घूमते आवारा गोधन हरियाणवी नस्लों के ना होकर अन्यत्र किन्हीं राज्यों से आए हुए गोधन है यह गोधन या तो बड़े शहरों से लाकर छोटे शहरों में छोटा जाता है या अन्य राज्यों से आने वाले चरवाहे इसको यहां पर छोड़ जाते हैं वही बात की जाए तो शहर में बंदर और कुत्तों की भी भरमार है जो कि शहर की सड़कों पर आराम से घूमते हुए देखे जा सकते हैं जो कि वाहन चालकों के लिए खासकर दो पहिया वाहन चालकों के लिए बड़ा खतरा है l अभी तक हरियाणा प्रदेश में करीब ढाई सौ लोग आवारा पशुओं की वजह से अपनी जान गवा चुके हैं l

गौरतलब है कि हर समस्या अकेले झज्जर कि नहीं बल्कि पूरे प्रदेश की है लगातार अन्य शहरों से भी आवारा पशुओं से होने वाली दुर्घटनाओं के भी समाचार हर रोज मिलते रहते हैं लेकिन सरकार या प्रशासन का इस तरफ कोई ध्यान नहीं है l झज्जर के अधिवक्ता नरेश शर्मा और उसके अन्य दो साथियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अधिवक्ता रजनीश शर्मा के मार्फत नेहा यादव सिविल जज झज्जर के कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की जिसमें आवारा पशुओं व बंदर के बारे में अवगत कराया गया और प्राथमिकी के बाद कोर्ट ने इस मामले पर सुनवाई शुरू कर दी है आगामी 8 सितंबर को इस मामले पर सुनवाई होगी l गौर करने वाली बात है अधिवक्ता रजनीश शर्मा ने इस पूरे मामले में उपायुक्त झज्जर मुंसिपल कमिश्नर झज्जर व नगर पालिका सचिव को पार्टी बनाकर सभी को चकित कर दिया 

 

 

 

 

Isha