समस्या लेकर विज के कार्यालय पहुंचा विपक्ष, स्वास्थ्य व खेल मुद्दों पर हुई बातचीत

5/10/2018 11:11:51 AM

पंचकूला(धरणी): स्वास्थ्य व खेल मंत्री अनिल विज का दफ्तर आज कल विपक्ष के नेताओं के लिए अपनी गुहार लगाने का ठिकाना बना हुआ है। गतदिवस को इनेलो के वरिष्ठ नेता व पूर्व संसदीय सचिव रामपाल माजरा भी अनिल विज के कार्यालय पहुंचे। अपने क्षेत्र की स्वाथ्य व खेल समस्याओं के मुद्दों पर उनसे बातचीत की। मेजबानी में विज का मुकाबला नहीं है, पहले जलपान व बाद में दूसरी बातचीत। 

गौरतलब है कि मंगलवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव ने स्वास्थ्य व खेल मंत्री अनिल विज से मुलाकात की थी। स्पष्टवादी अनिल विज जो काम नहीं हो सकता के लिए स्पष्ट मना कर देते हैं। रामपाल माजरा ने विज के कार्यालय से निकल पंजाब केसरी से दावा किया कि इनेलो-बसपा के गठबंधन के बाद कांग्रेस खासकर प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर का धरातल बिल्कुल खिसक गया है। उन्होंने कहा कि यदि ओमप्रकाश चौटाला मुख्यमंत्री होते तो हरियाणा के हित सुरक्षित होने के साथ-साथ समाज के हर वर्ग को अपना हक मिलता। इनेलो नेता ने कहा कि इनेलो ही किसानों की हितैषी है और उनका दर्द समझती है।
 

Deepak Paul