यू-ट्यूब पर तिजोरी काटने का सीखा तरीका, फिर दुकान में लगाई सेंध, आरोपी काबू

1/25/2021 11:06:34 AM

पानीपत : शहरभर में 20 से अधिक चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके शातिर चोर ने यू-ट्यूब पर वीडियो देखकर तिजोरी काटने का तरीका सीखा और फिर रेलवे रोड से तिजोरी काटने का सामान खरीदते हुए खैल बाजार स्थित एक ज्वैलर्स की दुकान में सेंध लगा दी। लेकिन तिजोरी काटते समय गैस खत्म होने से सिलैंडर व कटर को मौके पर ही छोड़कर भागना पड़ा।

डी.एस.पी. मुख्यालय सतीश कुमार वत्स ने बताया कि पुलिस अधीक्षक शंशाक कुमार सावन के कुशल दिशा निर्देशानुसार कार्य करते हुए सी.आई.ए.-3 के प्रभारी इंस्पैक्टर अनिल छिल्लर ने अपनी टीम के साथ कार्य करते हुए गत 7 जनवरी की रात को तनुज पुत्र ऐसी लाल निवासी न्यू हाऊसिंग बोर्ड कालोनी सैक्टर 11-12 हुडा मार्फत दीवान ज्वैलर्स खैल बाजार पानीपत दुकान से गैस कटर की सहायता से दुकान की तिजोरी काटते समय गैस खत्म होने के कारण गैस सिलैंडर वगैरा मौका पर ही छोड़कर काऊंटर से करीब 3 किलो चांदी के जेवरात चोरी करने की वारदात को सुलझाने में बड़ी कामयाबी मिली है तथा इस वारदात को अंजाम देने के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी जितेन्द्र तथा सन्नी उर्फ गंगोईयों पुत्र विनोद कुमार निवासी वार्ड नम्बर 10 राज कालोनी सब्जी मण्डी सनौली रोड पानीपत के सामने थाना किला पानीपत तथा जितेन्द्र पुत्र दयानन्द निवासी नजदीक आनन्द पार्क सैक्टर 11-12 हुडा पानीपत को रविवार को रिमांड अवधि खत्म होने पर अदालत में पेश करके बन्द न्यायिक हिरासत में भिजवाया गया है।

3 भाइयों को बेचा सोना, आपस में भनक नहीं
3 सगे भाइयों जितेन्द्र सहगल, चन्द्र कुमार सहगल व सुरेन्द्र सहगल पुत्रान् धर्मपाल सहगल निवासीगण प्रताप बाजार नजदीक कलंदर चौक जिनकी प्रताप बाजार में क्रमश: जे.के. ज्वैलर्स, बादशाह ज्वैलर्स, डी.पी. ज्वैलर्स के नाम से दुकाने हैं। तीनों की जितेन्द्र के परिवार के साथ 30 साल पुरानी जान पहचान है तथा एक-दूसरे के घर आना जाना है। आरोपी सन्नी ने अमन बत्रा के मकान से चोरीशुदा 36 तोले सोने की ज्वैलरी जितेन्द्र को दे बाजार में बेचने के लिए दे दी थी तथा सोना बेचने से मिलने वाले पैसे को आधा-आधा बांटना तय हुआ था। जितेन्द्र जेवरात लेकर उक्त तीनों भाइयों के पास पहुंचा तथा उन्हें मजबूरी बताई कि उसे बहन तथा अपनी शादी करनी है, लेकिन पिता कई सालों से हैदराबाद में नौकरी करता है जिसका उनके पास आना-जाना नहीं है। इसीलिए वह पुस्तैनी जेवर बेचना चाहता है। जितेन्द्र सहगल ने 6 लाख 50 हजार रुपए, चन्द्र सहगल ने 4 लाख 50 हजार रुपए तथा सुरेन्द्र सहगल ने 4 लाख में ज्वैलरी खरीद ली। लेकिन तीनों भाइयों को आपस में भी भनक नहीं थी कि आरोपी जितेन्द्र तीनों भाईयों को ज्वैलरी बेचकर गया है।

जेवर बेचकर खरीदी गाड़ी
ज्वैलरी बेचकर आए 15 लाख रुपए में से जितेन्द्र तथा सन्नी दोनों ने मिलकर दीपक गोयल पुत्र शिव कुमार निवासी सैक्टर-6 हुडा से 3 लाख रुपए में सफेद रंग की स्कोडा कार खरीदी तथा बाकी 6-6 लाख रुपए आपस में बांट लिए। जितेन्द्र ने अपने हिस्से मेें आए 6 लाख रुपए में से 2 लाख रुपए अपने घर खर्च, बेटे की बीमारी, गाड़ी में तेल पानी, ऐशो आराम तथा घूमने फिरने में खर्च कर दिए तथा बाकी बचे 4 लाख रुपए तथा स्कोडा कार पुलिस ने दुर्गा कालोनी वाले किराए के कमरे से बरामद किए हैं। आरोपी सन्नी उर्फ गंगोईया ने भी अपने हिस्से में आए 6 लाख रुपए में से 2 लाख रुपए अपनी प्रेमिका सितारा को घूमाने फिराने खाने पीने तथा ऐशो आराम में खर्च कर दिए। बाकी बचे 4 लाख रुपए आरोपी के रिहायशी मकान राज कालोनी पानीपत से पुलिस ने बरामद किए। 

इन तीन अन्य वारदातों का हुआ खुलासा
1. बीती 13 जनवरी को चन्द्र कुमार सहगल निवासी प्रताप बाजार कलन्दर चौंक पानीपत के मकान से सोने तथा नकदी की 70 लाख रुपए चोरी की थी। जिनमें आरोपियों को गिरफ्तार करके चोरी शुदा सामान व नकदी बरामद की जा चुकी है।
2. बीते 10 जनवरी को वीरजी मिठाई वाले की दुकान के पास से एक मकान अंदर से करीब 36 तोले सोना व 4 लाख 50 हजार रुपए चोरी किए। आरोपियों को अरैस्ट करके 10 लाख नकद व एक स्कोड़ा कार बरामद की जा चुकी है।
3. बीते 4 जनवरी को आशियाना पार्लर नजदीक वीर भवन चुुंगी नजदीक किला पानीपत से एक टैब सैमसंग तथा एक मौबाइल फोन सैमसंग, डी.वी.आर., चांदी का रामदरबार व 1500 रुपए चोरी किए थे।

यह सामान हुआ बरामद
31 बच्चों के कड़े, 6 पायल (पजेब), 11 छोटे-बड़े दीए, 4 छोटे-बड़े छत्र, 2 कटोरी, 55 छल्ले व अंगूठी, एक चांदी का गुच्छा, 15 चांदी के ढ़ोल (तबीज), 4 नजर धागे, 68 घुंघरु, एक चांदी का सांप, 45 चांदी के हुक, 70 आईटम जिसमें छोटे घुंघरु, चांद-सूरज, झुमके वगैरा, 44 मूर्तियां, 2 ऊं लगी पत्तियां, 35 छोटे हुक बरामद हुए हैं। वारदात में प्रयुक्त स्कोडा कार व बाइक पुलिस पहले ही बरामद कर चुकी है।

Manisha rana