विदेशों से खेती की तकनीक सीखेंगे धनखड़, 3 देशों के दौरे पर खर्च होंगे 2 करोड़!

6/2/2017 1:30:06 PM

चंडीगढ़:हरियाणा में खेती के विकास के लिए अब कृषि मंत्री ओपी धनखड़ विदेशी तकनीक की ओर रूख कर रहे हैं। धनखड़ अब ऑस्ट्रेलिया, फिजी और न्यूजीलैंड से नई खेती की तकनीक सीखेंगे, जिसके लिए धनखड़ के साथ 12 सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल इन देशों का दौरा करेगा। इस प्रतिनिधिमंडल में धनखड़ के साथ विधायक सुभाष चंद्र, टेकचंद शर्मा और मूलचंद शर्मा होंगे। इसके अलावा 8 प्रशासनिक अधिकारी भी इस दल का हिस्सा होंगे। 

दौरे पर 2 करोड़ रुपए का होगा खर्च
सूत्रों के मुताबिक इस दौरे पर करीब 2 करोड़ रुपए का खर्च आएगा और इस खर्च की पूरी रिपोर्ट अधिकारियों को सीएम को सौंपनी होगी। 6 जून से ये दौरा शुरू होगा और ऑस्ट्रेलिया, फिजी, न्यूजीलैंड जैसे देशों में खेती की तकनीक को सीखने के लिए ये दल रवाना होगा। 

पहले भी अमेरिका का दौरा कर चुके हैं कृषि मंत्री
इस दौरे के लिए प्रदेश सरकार के वित्त विभाग ने मंजूरी दी है और तीनों देशों के दूतावासों को इस दौरे के बारे में सूचित करवा दिया गया है। आपको बता दें कि बीते साल भी धनखड़ ने इसी तरह के एक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया था, जिसमें वे अमेरिका का दौरा कर खेती की तकनीक पर मंथन कर लौटे थे।