जजपा जींद उपचुनाव का सपना देखना छोड़ दें: सुभाष बराला (VIDEO)

1/5/2019 12:33:09 PM

फतेहाबाद(रमेश भट्ट): फतेहाबाद में बीजेपी की संघठनात्मक बैठक में पहुंचे प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इस बैठक में बूथ पर कार्य करने की रणनीति बनाई गई है। जिसके तहत हरियाणा में लोकसभा चुनावों को लेकर लोकसभा की तर्ज पर 3 क्लस्टर बनाएं गए हैं और सिरसा में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह तीनों क्लस्टर की 19, 20 व 21 जनवरी को बैठक लेंगे।

वहीं उन्होंने बताया कि जींद उपचुनाव के लिए उम्मीदवार के चयन और संघठनात्मक तैयारी की प्रक्रिया जारी। जिसके लिए हरियाणा चुनाव समिति द्वारा 2 पर्यवेक्षक नियुक्त किये गए हैं। जिनकी रिपोर्ट के आधार पर उमीदवार की घोषणा केंद्रीय हाईकमान करेगी।

साथ ही सुभाष बराला प्रदेश में बनी नई पार्टी जजपा पर तंज करते हुए कहा कि जेजेपी को जींद उपचुनाव में सपने देखना छोड़ देना चाहिए। क्योंकि बीजेपी ने जींद में प्रदर्शित विकास करवाया और जनता विकास पर ही मोहर लगाने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि जींद विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने पूर्व सरकार की अनदेखी को देखा और पहली बार जींद में सबसे ज्यादा विकास हुआ।

Deepak Paul