घर छोड़ भागी बच्ची को परिवार से मिलाया, स्कूल के बच्चों से थी परेशान (VIDEO)

7/11/2019 5:37:24 PM

फरीदाबाद(अनिल राठी): पलवल में एक 8 वर्षीय लड़की को उसके परिवार से मिला कर चाइल्डलाइन तथा स्टेट क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने राहत की सांस ली| जानकारी के अनुसार लड़की असावटी रेलवे स्टेशन के पास लावारिस अवस्था में बैठी हुई मिली थी जो पता पूछने पर अपना पता भी बता नहीं पा रही थी, जिसके कारण  चाईल्ड लाइन पलवल तथा स्टेट क्राइम ब्रांच को उसे इसके परिवार तक पहुंचाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

दरअसल बच्ची अपने घर को केवल इस बात पर छोड़ कर के चली गई  की  कि उसे स्कूल में उसके साथ पढ़ने वाले कुछ बच्चे उसेे काली होने के कारण कल्लो कहकर चिढ़ाते थे। जब वह अपनी मां से इसकी शिकायत  करती थी तो उसे मां की डांट- डपट सुननी पड़ती थी|  इसी से परेशान होकर वह घर को छोड़कर  कहीं  दूर जाने के लिए पलवल के असावटी रेलवे स्टेशन पर पहुंच गई लेकिन वहां पर  चाइल्ड लाइन में काम करने वाले एक मेंबर की नजर उसपर पड़ गई जिसने मदद की पहल करते   हुए बच्ची को पहले सुरक्षित स्थान पर भिजवाया और उसके बाद फिर उसके माता पिता के बारे में  जानकारी जुटा करके उसके परिवार तक  मिलाने का काम किया।

चाइल्डलाइन पलवल के इंचार्ज रचना ने बताया बच्चे के बारे में सूचना मिलने के बाद हम बच्चे से मिलने गए और उससे उसका घर का पता पूछने का प्रयास किया लेकिन बच्ची बार-बार केवल यही बताती रही की वह दिल्ली की रहने वाली है | इससे ज्यादा कुछ नही बता पाई | बहुत प्रयास करने पर उसने बताया की असावटी में उसकी एक बुआ रहती है लेकिन ना तो उसने बुआ का नाम बताया और ना ही उसका पता बताया | इसी सुराग पर काम करते हुए उन्होने असावटी गाँव में जाकर घर घर लडकी का फोटो दिखाते हुए पहचान कराने की कोशिश की ! तभी उन्हें किसी ने बताया की यह लडकी सरकारी स्कूल में पढ़ती है और इसके पेरेंट्स के पेरेंट्स असावटी गांव केे रहने वाले हैं| यह लड़की मंगलवार के दिन स्कूल में ना जाकर घर घर को छोड़कर लापता हो गई थी | 

 

Isha