हिसार में सभी अधिकारियों-कर्मचारियों के छुट्टियां रद्द, उल्लघंन करने पर होगी सख्त कार्रवाई
punjabkesari.in Friday, May 09, 2025 - 06:08 PM (IST)

हिसार : भारत द्वारा पाकिस्तान पर किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद पड़ोसी देश भौखला गया है। पाक ने गुरुवार भारत पर ड्रोन अटैक किया। जिसका भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया। हमले की चेतावनी के बीच हरियाणा में हाई अलर्ट है। जिसके मद्देनजर हिसार प्रशासन ने सभी अधिकारियों-कर्मचारियों के छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। हिसार डीसी ने इसके लिए आधिकारिक लेटर जारी किया है।
इस पत्र में कहा गया है कि कोई भी अधिकारी आगामी आदेशों तक छुट्टी न लें। इसके अतिरिक्त यह भी हिदायत दी गई है कि अब कार्यालय पहले की तरह शनिवार व रविवार को भी आगामी आदेशों तक खुले रहेंगें। आदेश में कहा गया कि सभी अधिकारी / कर्मचारी अपना मोबाईल हर स्थिति में चालू रखेंगे। यदि इन आदेशों के दौरान कोई अधिकारी / कर्मचारी अवकाश पर पाया जाता है तो उसके विरूद्ध सख्त से सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)