हरियाणा के इस जिले में कर्मचारियों की छुट्टी रद्द, किसी भी कर्मचारी को नहीं मिलेंगी छुट्टी...जानिए क्यों

punjabkesari.in Friday, Jul 04, 2025 - 07:48 AM (IST)

जींद: हरियाणा में भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए जींद के डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने सभी कर्मचारियों की छुट्टी रद्द कर दी है। डीसी द्वारा जारी आदेशों में कहा गया है कि 6 से 9 जुलाई तक किसी भी कर्मचारी की आकस्मिक छुट्टी मंजूर नहीं की जाए। डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि जींद समेत हरियाणा में मौसम विभाग द्वारा 6 से 9 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना व्यक्त की है।

PunjabKesari

इसलिए इन परिस्थितियों को देखते हुए सरकार के दिशा-निर्देशानुसार आदेश दिए जा रहे हैं कि अपने अधीनस्थ किसी कर्मी का आकस्मिक अवकाश स्वीकार न किया जाए। दरअसल, 6 से 9 जुलाई तक मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके लिए किसी भी तरह की आपात स्थिति से निपटने के लिए अपनी तैयारी पूरी रखने को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है।

 कोई भी विभागाध्यक्ष बिना सूचना के मुख्यालय न छोड़े। अगर बहुत ज्यादा एमरजेंसी में किसी कर्मचारी की छुट्टी मंजूर भी की जाती है तो इसकी सूचना डीसी कार्यालय को दी जाए। इसके अलावा जलभराव की समस्या से निपटने के लिए गठित टीमें हर प्रकार की तैयारी रखें। बाढ़ नियंत्रण टीमें 24 घंटे बरसात में शहर के चप्पे-चप्पे पर नजर रखें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static