एक्सटेंशन लेक्चरर की चल रही हड़ताल को लेकर छात्राएं सड़कों पर उतरी

2/27/2017 4:49:55 PM

सिरसा (सतनाम सिंह):एक्सटेंशन लेक्चरर की चल रही हड़ताल और धरने के कारण छात्रों की पढ़ाई ख़राब हो रही है। इसके विरोध में आज महिला कॉलेज की छात्राएं सड़कों पर उतर आईं और महिला कॉलेज के गेट को बंद कर दिया। स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के बैनर तले महिला विंग की स्टूडेंट्स ने कक्षाओं का बहिष्कार कर गेट  बंद कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और रोष प्रदर्शन किया। छात्राओं का कहना है कि एक्सटेंशन टीचर्स की हड़ताल के चलते उनकी पढ़ाई पर असर पड़ रहा है। हमारी मांग है कि सरकार जल्द इस मसले को सुलझाए। प्रदर्शन कर रही छात्रा खुशबु कहा कि पिछले 15 दिनों से अपनी मांगो को लेकर एक्सटेंशन लेक्चरर हड़ताल पर हैं। हमारी पढ़ाई ख़राब हो रही है। हमारी मांग है कि सरकार इनकी मांगो को जल्द पूरा करे जिससे हमारी पढाई शुरू हो।