Panchkula में ट्रक ने तेंदुए को मारी टक्कर, मौत...सड़क पार करते वक्त हुआ हादसा
punjabkesari.in Monday, Aug 05, 2024 - 12:22 PM (IST)
पंचकूला : हरियाणा के पंचकूला जिले में मोरनी टी पॉइंट के पास नेशनल हाईवे पर एक दर्दनाक हादसे में तेंदुए की मौत हो गई। यह घटना उस समय घटी जब तेंदुआ पहाड़ी क्षेत्र से शहर की तरफ सड़क क्रॉस कर रहा था। तभी एक तेज गति से आ रहे ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। इस दुर्घटना की जानकारी समाजसेवी पुष्पा ने वाइल्डलाइफ विभाग को दी। घटना की गंभीरता को देखते हुए वाइल्डलाइफ विभाग के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और तेंदुए के शव को कब्जे में लिया। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
वहीं इस हादसे ने एक बार फिर से जंगली जानवरों की सुरक्षा और उनके निवास स्थलों के संरक्षण पर सवाल खड़े कर दिए हैं। वाइल्डलाइफ विशेषज्ञों का मानना है कि पहाड़ी क्षेत्रों में वाहनों की तेज गति से चलना इन जानवरों के लिए जानलेवा साबित हो सकता है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)