गांव में घुसा तेंदुआ, मची भगदड़, मौके पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम

4/26/2020 2:52:47 PM

कुरुक्षेत्र (रणदीप) : लॉकडाउन में जब इंसान अपने घरों में कैद है तो जीव-जंतु सड़कों पर निकल रहे हैं। मगर अब ताे जंगली जानवर भी रिहायशी इलाकों तक आने लगे है। कुरुक्षेत्र में बाबैन क्षेत्र के गांव हमीदपुर और रामपुर में आज सुबह तेंदुआ घुस आया। तेंदुए की दहशत से ग्रामीणों में डर का माहौल पैदा हो गया है। मामले की जानकारी लगते ही जिला वन्य प्राणी विभाग के कर्मचारी और पुलिस बल मौके पर पहुंचे।



बता दें कि तेंदुआ पहले तो पेड़ पर बैठा था लेकिन सरकारी अमले को देख खेतों में भाग गया और अब वन्य प्राणी विभाग पिंजरे लगाकर नाकेबंदी करके तेंदुए को दबोचने की प्रयास कर रहे हैं। ताकि उसे सुरक्षित वापिस जंगल में छोड़ा जा सके। फिलहाल तेंदुए ने किसी को नुकसान नहीं पहुचाया है। वन्य प्राणी विभाग ने जीव को सुरक्षित पकड़ने के लिए नाकेबंदी कर ली है लेकिन जब तक तेंदुआ वन्य प्राणी विभाग के गिरफ्त में नहीं आता तब तक ग्रामीणों की सांसें अटकी हुई है। 


 

Edited By

Manisha rana