निर्माणाधीन वेयरहाउस में घुसा तेंदुआ, वन्य प्राणी विभाग ने रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर पकड़ा

5/10/2021 11:03:10 AM

झज्जर (प्रवीण कुमार): झज्जर में के निर्माणाधीन वेयर हाउस में आज एक तेंदुआ घुस गया। जिसे वन्य प्राणी विभाग की टीम की ने रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर पकड़ा लिया। दरअसल, विभाग को पाहसौर गांव के रिलाइंस एसईजेड क्षेत्र के निर्माणाधीन वेयर हाउस में घुसने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने के बाद विभाग की टीम मौके पर पहुंची। 



टीम ने काफी मशक्कत के बाद ट्रंक्यूलाइजर गन की मदद से तेंदुए को बेहोश किया। जिसके बाद उसे जाल की मदद से पकड़ कर पिंजरे में डाल दिया गया। पिंजरे में डालने के बाद टीम ने तेंदुए को सुरक्षित तरीके से बचा कर रोहतक के चिड़ियाघर में छोड़ दिया। तेंदुए को पकड़ने के लिए चलाए गए इस रेस्क्यू ऑपरेशन में वन्य प्राणी विभाग की टीम के साथ वेटनरी डॉक्टर को भी शामिल किया गया था।


(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
 

Content Writer

vinod kumar