सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने वाले आढ़ती के लाइसेंस को 7 दिन के लिए किया रद्द

5/2/2020 9:46:03 AM

पलवल(गुरुदत्ता)-  पलवल सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने व अपने किसानों के नाम अगले दिन के शेडयूल में डलवाने की जबरदस्ती करने के मामले में मार्किट कमेटी द्वारा एक आढ़ती के लाइसेंस को 7 दिन के लिए रद्द कर दिया गया है।  मार्केट कमेटी के चैयरमेन रणवीर सिंह ने बताया कि मंडी में डागर ब्रादर्स फर्म से शेर सिंह डागर, महेंद्र डागर ने 29 अप्रैल को मंडी सुपरवाईजर राजेश, आक्सन रिकार्डर मणीराम, आशिष व कप्यूटर आपरेटर देवेंद्र व कैलाश के साथ अभ्रद व्यवहार कर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाई।

उनके संज्ञान में यह भी आया है कि कई बार ये लोग अपने किसानों के नाम अगले दिन के शेडयूल में डलवाने के लिए मार्किट कमेटी के अधिकारियो के साथ जबरदस्ती करते हैं जिसे ही देखते हुए डागर ब्रादर्स फर्म से आढ़त नंबर 43 ए के लाइसेंस को 7 के लिए रद्द कर दिया गया है। लाइसेंस रद्द करने के आदेश आज ही जारी कर दिए गए है।

 

Isha