सास को जिंदा जलाने वाली बहू को उम्रकैद, जानिए किस जिले की है ये दर्दनाक घटना
punjabkesari.in Friday, Sep 12, 2025 - 06:34 PM (IST)

जींद : हरियाणा के जींद जिले में सास को जलाकर मारने के मामले में जिला अदालत ने बड़ी कार्रवाई की है। अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश शिफा की अदालत ने आरोपी महिला संगीता को हत्या का दोषी मानते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई है। साथ ही 50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। जुर्माना अदा न करने पर दोषी को एक साल की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी।
जानकारी के अनुसार मामला 29 सितंबर 2021 का है, जब सफीदों क्षेत्र के खातला गांव निवासी सुमित्रा ने पुलिस को बयान में बताया था कि कहासुनी के बाद उसकी बहू संगीता ने आग लगाकर उसे गंभीर रूप से झुलसा दिया। जिसके बाद इलाज के दौरान सास सुमित्रा की मौत हो गई थी।
4 साल चला केस
इस केस में 4 साल तक पुलिस ने सभी साक्ष्य अदालत में पेश किए। गुरुवार को आए फैसले में अदालत ने दोषी को कड़ी सजा सुनाई। एसपी कुलदीप सिंह ने कहा कि यह फैसला अपराधियों के लिए सख्त संदेश है कि कानून से बचना संभव नहीं है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)