1000 रुपए के लिए की थी हत्या, 2 सहकर्मियों के हत्यारे को उम्रकैद...जानिए पूरा मामला
punjabkesari.in Wednesday, May 07, 2025 - 03:04 PM (IST)

सोनीपत: 2 सहकर्मियों की हत्या के मामले में सुनवाई के बाद आरोपी को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश डा. नरिंद्र कौर की अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। दोषी पर 1000 रुपए के लिए अपने 2 सहकर्मियों की हत्या व तीसरे साथी को घायल करने का आरोप था। उत्तर प्रदेश निवासी इस्लाम ने 7 सितम्बर, 2019 को कुंडली थाना पुलिस को बताया था कि उनके बेटे अमरूद्दीन उर्फ धर्मेंद्र गांव नाहरी के पास स्थित कृष्णा ईंट भट्ठे पर काम करते थे।
अमरूद्दीन कुछ दिन पहले अपने घर से कुंडली आते हुए 3 अन्य मजदूरों सलीम, सलीम के साले इसराफिक व अपने पड़ोसी साजिद को लेकर आया था। 6 सितम्बर, 2019 की रात को चारों खाना खाने के बाद ईंट के ढेर पर जाकर सो गए थे। 7 सितम्बर, 2019 को सुबह अमरूद्दीन व सलीम के शव पड़े मिले थे।
पुलिस ने मामले में अमरूदीन के पिता इस्लाम के बल पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया था। पुलिस ने मामले में सलीम के साले झारखंड निवासी इसराफिक की तलाश की तो वह दिल्ली में मिला था। बाद में उनके चौथे साथी साजिद को अलीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया था। उसने ही वारदात को अंजाम देना कबूल किया था।