सरपंचों की तरह मैं भी एक जनप्रतिनिधि हूं, मेरे कुछ शुभचिंतक हैं जो गलतफहमी फैला रहे हैं: देवेंद्र बबली

1/16/2023 12:39:04 PM

टोहाना (सुशील सिंगला) : पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली ने अपना एक संदेश सोशल मिडिया पर वायरल करते हुए लिखा कि सरपंचों की तरह मैं भी एक जनप्रतिनिधि हूं, हम जनता के सेवक है। सरकार जो कि बदलाव ला रही है खुद जनता की सुविधा के लिए ला रही है ताकि काम में और पारदर्शिता आ सके। मेरे कुछ शुभचिंतक हैं जो गलतफहमी फैला रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि की ताकतों में कुछ भी बदलाव नहीं हुआ है सिर्फ प्रणाली को बदला गया है पहले जो काम मैनुअल होते थे अब वह एक सॉफ्टवेयर से होंगे, जिसमें जवाबदेही सरपंच ग्राम सचिव, एसडीओ की होगी। 

देवेंद्र बबली ने कहा कि प्रणाली में बदलाव जनता के लिए हुआ है जहां भी टेंडर लगेगा और जहां भी काम होगा वहां पर बोर्ड लगाया जाएगा। जिसमें काम का नाम उसमें कितने पैसे लगे, उसकी टेंडर आईडी और कौन-कौन अथॉरिटी थी जैसे जी सरपंच ग्राम सचिव सबके नाम लिखे जाएंगे कि कोई भी ग्रामवासी ऑनलाइन उस टेंडर की डिटेल्स निकलवा सकेगा और उसमें देख सकेगा कि यह कार्य में क्या-क्या काम कराए गए और क्या-क्या सामग्री लगाई गई है। सरकार जनता के लिए होती है वह किसी एक व्यक्ति विशेष की नहीं होती और प्रणाली में बदलाव जनप्रतिनिधि की सुविधा के लिए नहीं, जनता की सुविधा के लिए होता है ताकि और पारदर्शिता आ सके और जो लोग टैक्स दे रहे हो देख सके कि उनके टैक्स का पैसा कहां-कहां लग रहा है। टेंडर समय घटाकर सात दिन कर दिया गया है, आपको भी भी कोई कमी लग रही है तो पहले काम करें और आपको लगे कोई कमी है तो ,उस कमी को भी दूर किया जाएग, अगर इसमें कोई भी टेक्निकल इश्यू है तो आप आकर हमसे डिस्कस कर सकते हैं। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)     

Content Writer

Manisha rana