शैलजा बहन जैसी, पार्टी राज्यसभा का प्रत्याशी बनाती तो पूरा समर्थन देते : हुड्डा

3/18/2020 8:38:33 AM

चंडीगढ़ : पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने दावा किया कि निर्विरोध की बजाय चुनाव होने की स्थिति में कांग्रेस प्रत्याशी दीपेंद्र हुड्डा को 37 विधायकों का समर्थन मिलता।इससे यह भी कहा जा सकता है कि चुनाव होने की स्थिति में क्रॉस वोटिंग हो सकती थी। 

उन्होंने कहा कि कुछ भाजपा, जजपा, निर्दलीयों सहित अभय चौटाला ने भी वोटिंग की स्थिति में दीपेंद्र के समर्थन में मतदान का भरोसा दिलाया था। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष एवं मौजूदा राज्यसभा सांसद कु. शैलजा के संदर्भ में पूछने पर हुड्डा ने कहा कि वह उनकी बहन जैसी है। पार्टी उन्हें टिकट देती तो पूरी तरह समर्थन करते। यही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि दीपेंद्र को शैलजा का आशीर्वाद भी हासिल था।

एम.एल.एल. हॉस्टल के सभागार में पत्रकार वार्ता दौरान उन्होंने मौजूदा भाजपा व जजपा गठबंधन सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि धान खरीद घोटाला हजारों करोड़ का है और वह स्वयं सबूत जुटा रहे हैं जिसका खुलासा जल्द करेंगे। सरकार की नीयत ठीक है तो हाईकोर्ट के सीटिंग जज से जांच करवाए। 

Isha