सुप्रीम कोर्ट के डंडे के बाद मची लूट, 20 हजार के डिस्काउंट में बिक रहीं Bikes

3/30/2017 6:34:41 PM

रोहतक (दीपक भारद्वाज):सुप्रीम कोर्ट द्वारा बीएस 3 गाड़ियों की बिक्री पर रोक लगाने के बाद आॅटो कम्पनियों को करोड़ों का घाटा होगा, जिसे देखते हुए कम्पनियों ने बीएस 3 गाड़ियों को बेचने के लिए आनन फानन में ओने पौने भाव में अपनी बाइक और स्कूटी बेचनी शुरू कर दी है। इसका फायदा उठाने के लिए हर कोई दूपहिया वाहन के शोरूम की ओर दौड़ पडे़। क्योंकि 20 हजार रूपए तक छूट का आॅफर दिया गया था। इसका फायदा भी लोगों ने जमकर उठाया और पलक झपकते ही सैकड़ों गाड़ियां बिक गई। हालांकि कुछ लोग इस मौके का फायदा उठा पाए और कुछ को निराश ही लोटना पड़ा। अब शोरूम मालिक ने नो स्टाॅक का बोर्ड लगा दिया गया।