डब्बा-ढक्कन सहित मिठाई तोल कर लगा रहे ग्राहकों को चूना, दुकानदारों का बढ़ा मिलावटी खेल

11/8/2020 9:19:51 AM

पिहोवा: त्यौहारों के सीजन में हलवाई दुकानदारों द्वारा आम आदमी से छदम वेश में ठगने का सिलसिला अनवरत जारी है। मिठाई के साथ डिब्बा भी तोल कर हलवाई दुकानदार ग्राहकों को चूना लगा रहे है। हैरत की बात तो यह है कि जितनी महंगी मिठाई होगी उतना ही महंगा डिब्बे का मूल्य लगेगा। विभागीय अनदेखी के चलते हमेशा से दुकानदार ग्राहकों से यह खेल-खेलते आ रहे है। 

त्योहारों के दिनों में मिठाई की मांग बढऩे से यह खेल और बढ़ जाता है। डिब्बे का जितना वजन होगा तो ग्राहक को उतनी ही मिठाई भी कम मिलेगी। संदीप सिप्पा, प्रवीण शर्मा, विनोद कुमार, डिम्पल ठाकुर, मङ्क्षहद्र शर्मा व विजय कुमार आदि लोगों ने बताया कि 7 से 10 रुपए तक मिलने वाले इस डिब्बे में ग्राहकों को 30 से 50 रुपए तक की मिठाई कम मिल रही है। विभाग इस गोरखधंधे पर अंकुश लगाने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रहा है। शहरवासियों की मांग है कि विभाग को इसकी गोपनीय तरीकों से जांच करनी चाहिए ताकि लोगो को राहत मिल सके। 

Isha