आबकारी अधिनियम के तहत पकड़ी गई शराब की नष्ट, 3150 बोतल हुई थी बरामद

5/30/2023 11:15:29 AM

यमुनानगर(सुरेंद्र मेहता):  हरियाणा के यमुनानगर मे हजारो बोतल शराब को बुल्डोजर चला कर नष्ट किया गया। यह कार्रवाई डी.एस.पी. प्रमोद कुमार, नायब तहसीलदार महेश कुमार व एक्साईज इंस्पैक्टर अनिल कुमार की देखरेख में हुई। 

डीएसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रबंधकों को निर्देश दिए कि जिस भी थाना का माल मुकदमा पेंडिंग है, उन सभी का अदालत के माध्यम से निपटारा करवा कर माल मुकदमों को नष्ट करवाया जाए । इसी कड़ी में  आबकारी अधिनियम के तहत पकड़ी गई कुल 3150  बोतल शराब को नष्ट किया गया।

एक्साइज इंस्पेक्टर का कहना है कि यह शराब इसलिए नष्ट की जाती है क्योंकि यह गैरकानूनी तरीके से सप्लाई की जाती हुई पकड़ी जाती है। इससे किसी को नुकसान भी हो सकता है। इसीलिए राजस्व के लालच में इसे दोबारा से बेचा नहीं जाता बल्कि नष्ट किया जाता है ताकि किसी को कोई नुकसान ना हो।

Content Writer

Isha