Haryana: शराब ठेकेदार की चाकू से गोदकर हत्या, अवैध शराब बेचने से किया था मना, गुस्से में युवकों ने...

punjabkesari.in Monday, Oct 27, 2025 - 02:14 PM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत के पुराने औद्योगिक थाना क्षेत्र की हरिनगर कच्चा कैंप कॉलोनी में रविवार देर रात शराब ठेकेदार की चाकू मारकर घायल कर दिया, जहां अस्पताल में घायल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। ठेकेदार ने इलाके में अवैध शराब बिक्री का विरोध किया था, जिससे विवाद बढ़ गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपियों की तलाश में 4 टीमों को तैनात कर दिया है।

शराब ठेकेदार चरणजीत के साले ने बताया कि सिद्धार्थ नगर निवासी चरणजीत कच्चा कैंप कॉलोनी में स्थित शराब ठेके का साझेदार था। कॉलोनी में अवैध रूप से शराब की बिक्री हो रही थी, जिसका चरणजीत ने विरोध किया था। इसी बात को लेकर उसका सचिन और मोंटी दोनों भाइयों से चरणजीत का झगड़ा हो गया था। रविवार देर रात दोनों भाई चरणजीत से मिलने पहुंचे और बहस के दौरान उन्होंने चाकू से वार कर दिए। 

घटना की खबर मिलते ही थाना पुलिस और डीएसपी मौके पर पहुंचे और पूरे इलाके में जांच शुरू की। पुलिस को इस मामले में प्रथम जांच में पता चला की शराब ठेकेदार चरणजीत और सचिन काफी से दोस्त भी थे। दोनों में दोस्ती अच्छी थी। अवैध शराब बिक्री को मना करने पर इतना विवाद किस लिए बढ़ा सकी जांच भी जा रही है। सचिन से पूछताछ में पूरी बात सामने आएगी

आरोपियों की पहचान हो चुकी हैः DSP

डीएसपी सतीश वत्स ने बताया कि आरोपियों की पहचान हो चुकी है और उनकी गिरफ्तारी के लिए थाना पुलिस के साथ तीन सीआईए यूनिट की संयुक्त टीमें लगाई गई हैं। टीमों ने कई ठिकानों पर दबिश दी है। जल्द ही अरोपी पुलिस की हिरासत में होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static