Haryana: सोनीपत में सक्रिय हो रहे शराब माफिया, पकड़ी गई अवैध शराब की 200 पेटियां (VIDEO)

1/10/2024 3:28:58 PM

सोनीपत (सन्नी मलिक) : सोनीपत में एक बार फिर शराब माफिया सक्रिय हो रहे हैं। जहां सोनीपत के नेशनल हाईवे-44 पर गांव नांगल के पास गुप्त सूचना के आधार पर आबकारी विभाग के अधिकारियों द्वारा एक गाड़ी को पकड़ा गया है जिसमें अवैध शराब की 200 पेटियां बरामद हुई है। पुलिस ने अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

बताया जा रहा है कि पेटियों पर चंडीगढ़ और हरियाणा का मार्का मिला है और प्राथमिक जांच में सामने आया है कि यह सभी पेटियां राजधानी में सप्लाई होनी थी। 153 पेटियों पर चंडीगढ़ का मार्का मिला है, प्राथमिक जांच में सामने आया है कि यह सभी पेटियां राजधानी दिल्ली में सप्लाई होनी थी।

आबकारी विभाग में तैनात ईटीओ सुलोचना ने बताया कि सूचना मिली थी कि पानीपत की तरफ से गाड़ी में शराब को अवैध रूप लेकर जा रहा है। टीम गांव नांगल खुर्द के पास पहुंची तो गाड़ी आती दिखाई दी। टीम ने गाड़ी का पीछा किया तो चालक उसे आगे रोककर भाग गया। गाड़ी को खोल कर जांच की गई तो अलग-अलग मार्का की 200 पेटी शराब बरामद हुई। 

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana