शराब तस्करी का भंडाफोड़ : रोहतक से गुजरात में की जा रही थी तस्करी, आरोपी गिरफ्तार

11/6/2020 10:56:30 AM

गुड़गांव (मोहित) : पुलिस की क्राइम यूनिट सेक्टर 10 ने शराब तस्करी का भंडाफोड़ कर कैंटर से 140 पेटी शराब को बरामद कर एक शख्स को गिरफ्तार किया है। पुलिस की माने तो अंग्रेज़ी शराब की यह खेप तस्करी कर गुजरात में सप्लाई की जानी थी, लेकिन इससे पहले शराब तस्कर अपने मंसूबों में कामयाब हो पाते इससे पहले ही क्राइम ब्रांच ने शराब तस्करी का भंडाफोड़ कर मामले का खुलासा कर दिया।


वहीं इस मामले में पुलिस की मानें तो शराब तस्करी में गिरफ्तार देविंद्र नाम का यह शख्स रोहतक के जसिया गांव का रहने वाला है और शराब तस्करी के काले कारोबार से जुड़ा बताया जा रहा है। आपको बता दें कि गुजरात में शराब बंदी लागू है और कैसे व किसकी शह पर तस्करी का यह काला कारोबार बदस्तूर किया जा रहा था। पुलिस इसकी परतों को खंगालने में लगी हुई है।

इस साल यानी जनवरी से अभी तक गुरुग्राम पुलिस ने शराब तस्करी से जुड़े दर्जनों तस्करों को गिरफ्तार कर काले कारोबार का खुलासा तो किया है लेकिन साथ ही साथ इनके कब्जे से बरामद डेढ़ लाख शराब की बोतलों को गिरफ्तार कर तस्करी से जुड़े लोगों को बेनकाब भी किया है।

Manisha rana