लॉक डाउन के दौरान नुकसान की भरपाई में जुटे शराब कारोबारी, मनमाने रेट पर शराब बेच रहे ठेकेदार

5/10/2020 11:17:35 AM

गुरूग्राम(मोहित)- शराब के ठेकों पर लगी शराब लिस्ट में हर बोतल की कीमत 500 से 1000 रुपये तक महंगी दिखाई दे रही है। जब नए टेंडर अलॉट ही नही किये गए तो पुराने शराब कारोबारियों ने आख़िर क्यों और किस आधार पर शराब के रेट्स में इतना इजाफा कर दिया, जबकि आधिकारिक तौर पर ऐसा कोई आदेश इन्हें जारी ही नही हुआ है।

जब इस मामले में आबकारी विभाग के अधिकारी एच सी दहिया से हमने शराब के रेट्स में इतनी व्रद्धि संबंधी वजह पूछी तो उन्होंने कहा क साइबर सिटी में शराब का स्टॉक सीमित था और सीमित स्टॉक को लॉक डाउन 3.0 में शराब खुलते ही लोगों ने स्टॉक करना शुरू किया।

फिर आखिर किसके आदेशो पर शराब के ठेकों पर यह रेट लिस्ट पहुंचाई गई और इसे जारी किसने और किसके आदेशो पर किया गया। इसका जवाब न तो शराब के कारोबारियों के पास ह और न ही जिला आबकारी विभाग के पास।

Isha