थाने के गटर में बहाकर नष्ट की जा रही थी शराब, अचानक लगी आग और हो गया ये हाल

6/18/2021 1:13:51 AM

झज्जर (प्रवीण): झज्जर सदर थाने में गुरूवार को उस समय एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया जब थाने के गटर के पकड़ी गई अवैध शराब को उड़ेलकर नष्ट किया जा रहा था। उसी दौरान जोरदार धमाके से सिवरेजा का ढक्कन कई फुट ऊपर उछल गया। थाने में मौजूद कर्मचारियों में भी जोरदार धमाके की आवाज सुनकर अफरा-तफरी मच गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि देखते ही देखते आग ने प्रचंड रूप धारण कर लिया और आग की लपटें साथ खड़े कई वाहनों तक जा पहुंची। 

आग की इस घटना में कोई हताहत तो नहीं हुआ लेकिन घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर खड़ी तीन गाड‍़ियां जरूर आग की भेंट चढ़ गई। उसी दौरान आग की इस घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई। विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंच कर आग की इस घटना पर काबू पाया, लेकिन तब तक थाने में खड़े तीन वाहन आग की भेंट चढ़ चुके थे। आग लगने का कारण क्या रहा यह अभी साफ नहीं हो पाया है।



इस मामले में थाना प्रभारी का कहना था कि सात-आठ साल पुरानी पकड़ी गई शराब का अदालत से फैसला आ चुका था। उसी के चलते कई हजार लीटर शराब थाने के सिवरेज सिस्टम में उड़ेली जा रही थी। अचानक ही आग लग गई, लेकिन हादसे पर समय रहते काबू पा लिया गया।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

Shivam