टोहाना में बिना लाइसेंस के पिलाई जा रही थी शराब, CM फ्लाइंग और एक्साइज विभाग ने की छापेमारी

2/1/2023 8:56:04 PM

टोहाना(सुशील) : टोहाना में अवैध रूप से चलाए जा रहे अहातों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्यमंत्री उड़नदस्ते, एक्साइज विभाग, गुप्तचर विभाग व शहर पुलिस की टीम द्वारा संयुक्त छापेमारी की गई। इस दौरान शहर के हिसार रोड स्थित न्यू पंजाबी तड़का नाम की एक दुकान पर भी बिना किसी लाइसेंस और न ही किसी परमिट के बिना शराब पिलाई जा रही थी। आरोपी के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत कार्रवाई होगी।

 

 

शराब पिलाने के लिए आरोपी के पास नहीं मिला लाइसेंस

 

एक्साइज इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि मौके पर पहुंचने पर देखा कि यहां कई लोगों को बिठाकर शराब पिलाई जा रही थी। उन्होंने कहा कि यह गैर कानूनी है। इसलिए न्यू पंजाबी तड़का के मालिक के खिलाफ 72-सी के तहत केस दर्ज किया जाएगा तथा आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि आरोपी वीरभान गांव बलियागाव का रहने वाला है।  

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  

 

Content Writer

Gourav Chouhan