ऐलनाबाद उपचुनाव: पैसे बांटे जाने की लिस्ट वायरल, 32 हजार की नकदी के साथ पकड़ा गया युवक

10/30/2021 4:57:51 PM

ऐलनाबाद (संदीप): ऐलनाबाद उपचुनाव में अब आधे मतदाताओं ने अपना मतदान कर दिया है। इसी बीच एक लंबी-चौड़ी लिस्ट वायरल हो रही है, जिसमें सैकड़ों नाम और उनके आगे एक विशेष अंक लिखा पाया गया है। यह लिस्ट हलके के गांव मिठी सुरेरां में एक युवक के पास से जब्त की गई है और युवक के पास 32 हजार की नकदी भी पकड़ी गई है। 

आरोप है कि युवक वोट खरीदने के लिए पैसे बांटने रहा है था और उसके पास मिली लिस्ट में उन लोगों को नाम लिख गए हैं, जिन्हें पैसे बांटे गए हैं। लिस्ट में एक या दो दर्जन नहीं बल्कि सैकड़ों नाम लिखे गए हैं, जिनके आगे 4, 5, 10 इत्यादि अंक लिखे गए। अंदेशा है कि इन अंकों में ही हजारों की राशि वोटरों को बांटी गई है।



हालांकि युवक को पकड़े जाने के बाद चुनाव आयोग को एक शिकायत दी गई है। जिस पर जांच की कार्रवाई आयोग द्वारा शुरू कर दी गई है। मीठी सुरेरां के रहने वाले मतदाता जीत राम ने नोट बांटने वाले व्यक्ति के खिलाफ ऐलनाबाद थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। उन्होंने बताया कि आरोपी व्यक्ति उनके घर के बाहर वोट के बदले रुपये बांट रहा था।

Content Writer

Shivam