हरियाणा के इस जिले के खंडहर मकान से मिली ऐसी चीज, देखते ही उड़े जांच टीम के होश

punjabkesari.in Monday, Mar 03, 2025 - 11:34 AM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी) : फरीदाबाद के सोहना रोड स्थित पाली इलाके में गुजरात एटीएस और फरीदाबाद पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में खंडहर मकान से दो जिंदा हैंड ग्रेनेड बरामद किए गए। यह बरामदगी एक आतंकी संगठन से जुड़े संदिग्ध युवक की निशानदेही पर की गई, जिसे गुजरात से गिरफ्तार किया गया था।

आरोपी व बरामद हैंड ग्रेनेड को गुजरात ले गई ATS टीम 

सूत्रों के अनुसार गुजरात एटीएस ने अब्दुल रहमान नामक 19 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है। अब्दुल रहमान उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर, फैजाबाद का निवासी है और कथित रूप से एक आतंकी संगठन से जुड़ा हुआ है। पूछताछ के दौरान उसने पाली इलाके के खंडहर मकान में छुपाए गए हथियारों की जानकारी दी, जिसके बाद एटीएस और फरीदाबाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। गुजरात एटीएस की टीम रविवार शाम पाली इलाके में पहुंची, जहां उस इलाक़े में फ़रीदाबाद पुलिस भी तैनात रहा। इस दौरान किसी भी सिविलियन को इलाके में आने-जाने की अनुमति नहीं दी गई। टीम ने करीब चार घंटे तक खंडहर मकान की गहन जांच की और दो जिंदा हैंड ग्रेनेड बरामद किए। पूरे अभियान के दौरान फरीदाबाद पुलिस के कर्मचारी भी गुजरात एटीएस के साथ मौजूद रहे। जांच पूरी होने के बाद एटीएस टीम आरोपी अब्दुल रहमान और बरामद किए गए हैंड ग्रेनेड को अपने साथ गुजरात ले गई। 

वहीं फरीदाबाद पुलिस के प्रवक्ता यशपाल सिंह से संपर्क किया गया तो उन्होंने इस पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। स्थानीय पुलिस ने भी अब्दुल रहमान के आतंकी संगठन से जुड़े होने या उसकी गिरफ्तारी के संबंध में अधिक जानकारी साझा नहीं की। इस मामले में अभी जांच जारी है और पुलिस एवं एटीएस की टीमें अन्य संभावित कड़ियों को खंगाल रही हैं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static