ठगी के लिए OLX पर देते थे लग्जरी गाड़ी का विज्ञापन, ठगी के रुपयों को कराते थे ज्वेलर्स को ट्रांसफर
punjabkesari.in Friday, Jul 18, 2025 - 03:32 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): OLX पर लग्जरी गाड़ी का विज्ञापन देकर ठगी करने वाले लिव-इन पार्टनर को गुड़गांव पुलिस ने काबू कर लिया है। आरोपी लोगों को झांसे में लेकर उनसे रुपए ट्रांसफर करा लेते थे। यह रुपए वह किसी ज्वेलर्स के पास ट्रांसफर कराने के बाद उससे ज्वेलरी खरीदते थे। इस ज्वेलरी को वह दिल्ली में बेचकर ऐशो आराम की जिंदगी जीते थे। आरोपियों की पहचान सेक्टर-77 निवासी जगमीत सिंह उर्फ सूरज सूरज लांबा व अमृता कौर के रूप में हुई। आरोपियों को अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया गया है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस की मानें तो प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने 15 वारदातों का खुलासा किया है। पूछताछ में सामने आया कि जगजीत सिंह और अमृता कौर इन इन रिलेशनशिप में सेक्टर-77 के पाम हिल्स सोसाइटी में किराए का फ्लैट लेकर रहते हैं। इस फ्लैट का वह 50 हजार रुपए मासिक किराया देते हैं। ठगे गए रुपयों से ऐशो आराम की जिंदगी व्यतीत करते थे। आरोपी olx पर महंगी गाड़ियों के विज्ञापन देखकर उस गाड़ी मालिक से संपर्क करके उससे कुछ रुपए देकर और बुकिंग करके उस विज्ञापन को olx से हटवाकर खुद मालिक बनकर उसका olx पर विज्ञापन करते हैं। खरीदने वाले व्यक्ति को गाड़ी दिखाकर उससे रुपए की ठगी कर लेते हैं। ठगी का रुपए किसी ज्वेलर्स के खाते में ट्रांसफर कराकर उससे ज्वैलरी खरीदकर दिल्ली में किसी ज्वैलर्स को बेच देते हैं। आरोपी महिला भी साइबर फ्रॉड करने में योजना बनाने व olx पर विज्ञापन डालने का काम करती है।
जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी जगजीत सिंह इनोवा गाड़ी की ठगी करने के कारण 30 दिन भौंडसी जेल में बंद रहा है। फॉर्च्यूनर गाड़ी की ठगी करने के कारण 45 दिन जालंधर जेल, पंजाब में बंद रहा है। आरोपी पर साईबर फ्रॉड/ठगी करने के 6 केस दर्ज हैं। वहीं, आरोपियों ने कुल 15 वारदातों का खुलासा किया है जिनकी जांच की जा रही है।
आपको बता दें कि 1 अप्रैल को एक व्यक्ति ने साइबर थाना वेस्ट को शिकायत दी थी कि एक व्यक्ति ने फोन कर उसे लग्जरी गाड़ी फॉर्च्यूनर खरीदने की बात कही। फिर उसने एक लोकेशन दी और एक गाड़ी दिखाई और गाड़ी बेचने के लिए डील होने पर 50 हजार रुपए एडवांस में मांगे। डील तय होने के बाद उसने यह रुपए ट्रांसफर कर दिए। इसी प्रकार गाड़ी की पेमेंट्स के बहाने इसे विश्वाश में लेकर इससे लाखों रुपए ठग लिए। शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज करते हुए इन दोनों आरोपियों को काबू किया है।