लिव-इन पार्टनर नहीं लाया चिकन, प्रेमिका ने जहरीला पदार्थ निगलकर दी जान

punjabkesari.in Saturday, Mar 29, 2025 - 03:51 PM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत में एक महिला ने लिव इन पार्टनर द्वारा चिकन न लाने के कारण जहरीला पदार्थ खाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। महिला व उसका पार्टनर पिछले 2 साल से लिव इन में रह रहे थे। मृतक महिला बिहार की रहने वाली थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रखवाया दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

घटना का जानकारी देते हुए महिला के साथ लिव इन में रह रहे सुनील ने बताया कि वह रात को घर आया तो महिला ने उससे पूछा कि रात में सब्जी के लिए चिकन लेकर नहीं आए, जिसको लेकर उनकी कहासुनी हुई। जब वह बाहर चला गया तो उसे पता चला कि उसने जहरीला पदार्थ खा लिया। तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

PunjabKesari

पति से तलाक के बाद रह रही थी लिव इन में

सुनील ने जानकारी देते हुए बताया कि वह कुराड़ स्थित एक फैक्ट्री में काम करते थे, जहां दोनों की एक-दूसरे के साथ जान पहचान हुई और फिर दोनों एक साथ रहने लगे। उसने बताया कि वह पिछले करीब ढाई साल से एक साथ रह रहे हैं। महिला का तलाक हो चुका था, शादी से उसके 3 बच्चे हैं। फिलहाल वह फैक्ट्री में क्वार्टर के अंदर ही रह रहे थे। उन्होंने बताया कि वह मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं।

PunjabKesari

फिलहाल महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए पानीपत के सिविल अस्पताल में रखवाया गया है पुलिस द्वारा सुनील के बयान पर कार्रवाई करते हुए जांच शुरू कर दी है। वहीं महिला के पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारण का पता चल पाएगा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static