लिव-इन पार्टनर की हत्या, बच्ची ने बताई ये दिल दहलाने वाली बात...तब खुला राज

punjabkesari.in Saturday, Jan 25, 2025 - 04:14 PM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत में एक महिला की लिव-इन पार्टनर ने ही हत्या कर दी। वारदात का खुलासा महिला की 5 साल की बेटी ने किया। मौके पर जुटी भीड़ ने पुलिस को सूचना दी। सूचना के आधार पर पुलिस घटनास्ठल पर पहुंचकर शव को अस्पताल भिजवाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

महिला की हत्या का खुलासा तब हुआ जब पांच साल की बेटी ने रोते हुए पड़ोस में रहने वाले नाना के पास गई और कहा कि अंकल ने मम्मी को मारा है और वह उठ नहीं रही है। यह सुनते ही पिता तुरंत दौड़ कर बेटी के कमरे में गए। 

PunjabKesari

मृतक की हैं तीन बेटियां

मृतक महिला के पिता मोती लाल ने बताया कि वह बिहार के गोपालगंज जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने अपनी 30 वर्षीय बेटी सरोज देवी की शादी करीब 10 साल पहले बिहार के रहने वाले ओम प्रकाश राम के साथ की थी। शादी के बाद वह 3 बेटियों की मां है। जिनमें से बड़ी बेटी 10 साल की व दो छोटी हैं। वह पानीपत में डाडौला रोड स्थित एक कंपनी में काम करते हैं। 

PunjabKesari
 
बिहार से भगाकर लाया था आरोपी

मोतीलाल ने बताया कि करीब 3 साल पहले उसकी बेटी सरोज को बिहार से संदीप नाम का युवक भगा लाया था। इसके बाद वे दोनों यहां डाडौला के लेबर क्वार्टर में रह रहे थे। इसके बाद वह भी उसके पड़ोस में रहने लगे। यहां उनके साथ मंझली व छोटी बेटी भी रहती हैं। पिता का कहना है कि शनिवार सुबह मंझली बेटी ने रोते हुए मेरे पास आकर बताया कि संदीप अंकल ने मम्मी को रात को खूब पीटा। अब मम्मी उठ नहीं रही है। 

बेटी ने बताया मां गला दबाया

मोतीलाल ने बताया, यह सुनकर मैं बेटी के कमरे पहुंचा तो वहां उनकी बेटी चारपाई पर मृत पड़ी हुई थी। उसे सरोज की बेटी ने बताया कि अंकल ने मम्मी का गला दबाया था। इसके बाद जब उसका गला देखा तो उसके गले पर निशान थे। वहीं, आरोपी मौके से फरार मिला। मोती लाल ने कहा कि आरोपी का कॉलोनी में ही रहने वाली किसा अन्य महिला के साथ भी संबंध थे।

किसी बात को लेकर हुआ था झगड़ा

मृतका के मौसा बच्चा राम ने मामले की सूचना पुलिस को दी। जब वह मौके पर पहुंचे तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। बच्चा राम बताते हैं कि मृतका का आरोपी युवक के साथ किसी बात को लेकर 3 दिन से झगड़ा चल रहा था। दोनों के बीच गाली-गलौज हो रही थी। आरोपी युवक सरोज के साथ मारपीट भी कर रहा था। अब सरोज मृत अवस्था में पाई गई है, और युवक फरार है। वह पानीपत के काबड़ी गांव का रहने वाला है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static