मिशन परिवर्तन स्कीम के तहत 50 चाय विक्रेताओं को दिया गया 15 हजार तक का लोन

6/14/2018 3:25:36 PM

गोहाना(सुनील जिंदल):  गोहाना नगर परिषद कार्यालय में हरियाणा सरकार की परिवर्तन स्कीम के तहत 50 चाय विक्रेताओं को 15 हजार तक का लोन दिया गया। इस लोन की राशि से चाय विक्रेता चाय बेचने के साथ- साथ दुसरी खाने की वस्तुओं की बिक्री भी कर सकेंगे, जिससे उनकी आय बढेगी।

इस दौरान गोहाना के एसडीएम आशीष वशिष्ठ ने जानकारी देते हुए बताया कि इस स्कीम के तहत बैंक से मिलने वाले 15 हजार तक के लोन पर 4 प्रतिशत की दर से  ब्याज लगेगा। ये लोन राशि प्रत्येक महिने 300 रुपये की किश्त के साथ 60 महीनों में बैंक में जमा करवानी होगी। 

मिशन परिवर्तन के तहत वो चाय विक्रेता व मोची लोन ले सकता है जिसका बैंक से डिफ्लटर नही है। स्कीम में केवल फुटपाथ पर रेहडी व खोखा लगाकर चाय बेचने वाले चाय विक्रेताओं व मोचीयों को शामिल किया गया है। इस मौके पर बैंक के अधिकारी व गोहाना नगर परिषद की चेयरप्रश्न भी मौजूद रही।


 

Rakhi Yadav