राज्यमंत्री द्वारा उद्घाटन के बाद ही लटक गया शौचालयों पर ताला(Video)

1/13/2018 10:27:18 PM

रोहतक(दीपक भारद्वाज): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को खुले में शौच के करने के खिलाफ मुहिम के तहत शौचालयों का निर्माण तो किया गया, लेकिन जैसे ही उद्घाटन करके राज्यमंत्री वापस लौटे तुंरत बाद ही सार्वजनिक शौचालयों पर ताला लटक गया। दरअसल, आज रोहतक शहर में 4 शौचालयों का उद्घाटन सहकारिता राज्यमंत्री मनीष ग्रोवर ने किया। लेकिन ये शौचालय महज मंत्री जी के उद्घाटन के लिए खोले गए थे, क्योंकि जैसे ही मंत्री वापस गए, इनपर ताला लगा दिया गया।



इस दौरान उन्होंने कहा कि, पूरे शहर में 15 सार्वजनिक शौचालय बनाए जाएंगे। वहीं लघु सचिवालय में शौचालयों की हालत बुरी होने के बावजूद भी राज्यमंत्री ने औचक निरीक्षण करने की बात कह रहे हैं।



खुले में शौच जाने की समस्या से निजात पाने के लिए सरकार जगह-जगह सार्वजनिक शौचालय बना रही है, लेकिन सरकारी मुलाजिमों द्वारा शौचालयों पर कब्ज़ा कर लिया जा रहा है। अब ऐसे में आम आदमी खुले में शौच करने को मजबूर होता है। इस तरह से सार्वजनिक शौचालयों पर कब्जे होते रहे तो सिर्फ कागजों में ही शहर खुले में शौच मुक्त हो सकता है, असलियत में शहर की वही दुर्दशा रहेगी।