लॉकडाउन ने फिर बढ़ाई टमाटर उत्पादक किसानों की चिंता, ओने पौने दामों पर बेचने को हुए मजबूर

5/10/2021 11:47:36 AM

रादौर (कुलदीप सैनी) : कोरोना महामारी विश्व भर में लाखों लोगों का रोजगार छीन चुकी है। यहां तक कि अब दूसरों का पेट भरने वाले किसानों पर भी इस महामारी का असर साफ देखने को मिल रहा है। बता दें कि ज्यादा हालात उन किसानों के खराब है जो ठेके पर जमीन लेकर खेती कर अपना व अपने परिवार का गुजारा करते है। 


जबकि रादौर क्षेत्र के दर्जनों गांव में ऐसे कई छोटे किसान है, जो जमीन को ठेके पर लेकर टमाटर व अन्य सब्जियों की खेती करते है। लेकिन कोरोना महामारी के चलते पिछले दो वर्ष से टमाटर की खेती करने वाले किसानों को फसल के दामों में गिरावट के कारण भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है।


किसानों ने बताया कि वह कई वर्षों से टमाटर की फसल लगाते आ रहे है, लेकिन कोरोना के चलते पिछले दो वर्ष से टमाटर के दामों में गिरावट का दौर जारी है। लॉकडाउन लगाया गया जिससे वे अब अपनी फसल को अन्य शहरों में भी नहीं ले जा सकते, जिस कारण वे अपनी फसल को व्यापारियों को औने-पौने दामों पर बेचने के लिए मजबूर है। ऐसे में प्रभावित टमाटर उत्पादक किसानों ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है। ताकि उन्हें कुछ राहत मिल सके। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
 

Content Writer

Manisha rana