Lockdown : जनजीवन प्रभावित, नहीं मिल रहा पूरा सामान

4/1/2020 9:59:25 AM

भिवानी (ब्यूरो) : कोरोना वायरस जैसी महामारी और देश भर में लागू लॉकडाऊन के दौरान भी हमारे लिए राहत और अहम जरूरत वाली चीजें हमें समय पर मिल रही हैं। हालांकि लॉकडाऊन से हमारा जनजीवन काफी हद तक प्रभावित है। इसके बावजूद इन चीजों के समय पर मिलने से हमें ज्यादा परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ रहा। इनके चलते ही हम अभी इस लॉक डाऊन का 14 अप्रैल तक सामना करने में सक्षम हैं। इन चीजों का विवरण इस प्रकार है। 

रसोई गैस का उपलब्ध होना 
आपदा के इस संकट में हमारे जिले में रसोई गैस की अभी तक किसी तरह की दिक्कत पैदा नहीं हुई है। बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में तो हर दूसरे दिन गैस एजैंसियों की गाडिय़ां गैस की होम डिलीवरी कर रही हैं। इस बारे में शहीद रामकुमार गैस सेवा के संचालक देवेंद्र लांबा ने बताया कि अभी तक उनकी एजैंसी में गैस की सप्लाई में किसी तरह की बाधा नहीं आई है। इसलिए उनकी एजैंसी की ओर से खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में हर दूसरे दिन गैस की सप्लाई की जा रही है। 
 

Isha