लॉकडाउन के समय में सामाजिक व धार्मिक संस्था कर रही है Online प्रचार, लोग दिखा रहे हैं रुची

4/29/2020 1:10:18 PM

टोहाना (सुशील सिंगला) : लॉकडाउन का असर धार्मिक व सामाजिक सुधार करने वाली संस्थाओं पर भी पडा है जिसके चलते वो सामाजिक सुधार के कार्य हेतू लोगों को समूह में इक्टठा करके संबोधित नहीं कर पा रहे है। ऐसे में उनके लिए भी इन्टरनेट ऑन लाईन एक बेहतर विकल्प निकल कर सामने आया है। आमजन को सामजिक बुराईयों से दूर रखने व महापुरूषों के दिखाए रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित करने का कार्य करने वाली सामाजिक संस्था श्री गुरूरविदास भजन मण्डली टीम बेगमपुरा चैरीटेबल ट्रस्ट ने भी अब ऑललाईन प्रचार से खुद को जोड लिया है।

बता दे कि श्री गुरूरविदास भजन मण्डली टीम बेगमपुरा चैरीटेबल ट्रस्ट जिसका हैड आफिस टोहाना के गांव अंकावाली है। इस संस्था के द्वारा पिछले एक दशक से हरियाणा, पंजाब, राजस्थान व उत्तरप्रदेश इत्यादि में प्रचार समागम किए जा रहे है पर अब लॉकडाउन के चलते यह सब बन्द है। क्योंकि श्रंद्धालुओं के द्वारा संत्संग की आवश्यकता बार-बार फोन पर अनुरोध किया गया तो अब श्री गुरूरविदास भजन मण्डली टीम बेगमपुरा चैरीटेबल ट्रस्ट ने खुद को ऑनलाईन करते हुए सोशल मिडिया के माध्यम से प्रचार के कार्य को शुरू कर दिया है। इस प्रचार में जहां भजन मण्डली के प्रवक्ता प्रीत रविदास के द्वारा आमजन को लॉकडाउन के नियम की पालन व लॉकडाउन में फंसे लागों की मदद के लिए प्रेरित किया जा रहा है। वहीं महापुरूषों के रास्ते के बारे में बताते हुए बुराई से दूर रहने का संदेश भी दिया जा रहा है।


 

Edited By

Manisha rana