Lockdown : दुकानों का किराया माफ करने वालों को एसपी ने दिए गुलाब के फूल

5/16/2020 11:58:51 AM

हांसी (संदीप सैनी) : कोरोना महामारी के दौर में लोग आपसी सहयोग के लिए आगे आने लगे हैं। वहीं हांसी शहर के कई व्यापारियों ने अपनी किराये की दुकानों का मासिक किराया माफ करने का ऐलान किया है। किराया माफ करने वाले व्यापारियों को एसपी लोकेंद्र सिंह ने गुलाब के फूल देकर सराहना की। कपड़ा एसोसिएशन से जुड़ी दुकानों का 1 महीने का किराया माफ किया गया है।  

बता दें कि क्लॉथ एसोसिएशन द्वारा पिछले कुछ दिनों से दुकानों का किराया माफ करने की अपील की जा रही थी जिसके बाद कुछ दुकान मालिकों ने आपसी चर्चा करके दुकानों का किराया माफ करने का ऐलान कर दिया। सभी दुकानदार व किराया माफ करने वाले व्यापारी लघु सचिवालय पहुंचे। जहां एसपी ने सभी व्यापारियों को गुलाब के फूल देकर उनके द्वारा किए गए किराया माफी के कार्य की प्रशंसा की।

पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने कहा कि सभी व्यापारियों ने किरायेदारों का किराया माफ कर भाईचारे व आपसी सहयोग की मिसाल कायम की है। वह काबिले तारीफ है व समाज के अन्य वर्गों को भी इससे प्रेरणा लेनी चाहिए। 

Edited By

Manisha rana