हरियाणा में बढ़ेगा लॉकडाउन, तीन जोन में बंटेंगे प्रदेश के सभी जिले

4/12/2020 9:41:37 PM

चंडीगढ़ (धरणी): हरियाणा में लॉकडाउन बढऩा तय है, इस बात का संकेत खुद सीएम मनोहर लाल खट्टर ने पीएम मोदी के साथ बैठक के बाद दिया। हालांकि ये साफ हो गया है कि प्रदेश को अब तीन स्तर पर बांटा जाएगा। बीते दिन मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल व नूंह हॉटस्पॉट घोषित चार जिलों सहित शेष 18 जिलों को तीन जोनों में बांटा जाएगा।

उन्होंने कहा कि हॉटस्पॉट वाले जिलों को रैड जोन में, जिन जिलों में कोरोना संक्रमित लोगों को आइसोलेट किया गया है। उन जिलों को ओरेंज जोन तथा जहां पर कोरोना के कोई भी मरीज नहीं मिले हैं उन्हें ग्रीन जोन में रखा जाएगा। 

हर जिला, ब्लाक, शहर, गांव स्तर पर सोशल डिस्टेंसिंग प्लानिंग एवं मोनिटरिंग कमेटियां गठित की जाएंगी, जो औद्योगिक व अन्य आर्थिक गतिविधियां चालू करने के लिए प्रमाणपत्र जारी करेंगी और नियोक्ता को भी शपथपत्र देना होगा कि वह सरकार द्वारा जारी सभी दिशानिर्देशों का पालन करेंगे। इस बात का ऐलान जल्द हो जाएगा। अब देखने वाली बात होगी कि किस जिले को किस जोन में रखकर कितनी छूट दी जाती है।

Shivam